Mas mahina Shravan (मास महिना श्रावण)
Author: K p deshpande Category: लोकसाहित्य Publisher: Nutan Prakashan Published: 10/04/1970 ISBN: 2046श्रावण (Shravan Maas) अथवा सावन हिंदु पंचांग के अनुसार वर्ष का पाँचवा महीना पड़ता है। इसे वर्षा ऋतु का महीना या ‘पावस ऋतु’ भी कहा जाता है, क्योंकि इस समय बहुत वर्षा होती है। इस माह में अनेक महत्त्वपूर्ण त्योहार मनाए जाते हैं, जिसमें ‘हरियाली तीज’ (Hariyali Teej), ‘रक्षाबन्धन’ (Rakshabdhan), ‘नागपंचमी’ (Nag Pachami) आदि प्रमुख हैं। ‘श्रावण पूर्णिमा’ (sawan Purnima) को दक्षिण भारत में ‘नारियली पूर्णिमा’ (Nariyali Purnima) व ‘अवनी अवित्तम’, मध्य भारत में ‘कजरी पूनम, उत्तर भारत में ‘रक्षाबंधन’ (Rakshabdhan) और गुजरात में ‘पवित्रोपना’ के रूप में मनाया जाता है। त्योहारों की विविधता ही तो भारत की विशिष्टता की पहचान है। ‘श्रावण’ (Shravan Maas) यानी सावन माह (Sawan Maas) में भगवान शिव की अराधना का विशेष महत्त्व है। इस माह में पड़ने वाले सोमवार “सावन के सोमवार” (Sawan Somvar) कहे जाते हैं, जिनमें स्त्रियाँ तथा विशेषतौर से कुंवारी युवतियाँ भगवान शिव (Lord shiv) के निमित्त व्रत आदि रखती हैं।
Back